छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज व नेता प्रतिपक्ष डां. चरण दास महंत ने की मुलाकात

रायपुर | कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की यात्रा शुरू करने वाली है. जिसको लेकर पूरे देश भर में उत्साह है. ये यात्रा छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से होकर गुजरेगी.  भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी बैठक क़े बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुलाकात की.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद अब 14 जनवरी से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’  शुरू करने जा रहे हैं. यह यात्रा 20 मार्च तक चलेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरब से पश्चिम यानी मणिपुर से मुंबई तक होगी. इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंफाल में हरी झंडी दिखाएंगे, जो 15 राज्यों से होते हुए मुंबई में समाप्त होगी. वहीं न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से गुजरेगी. छत्तीसगढ़ में कुल 536 किलो मीटर की यात्रा होगी.

Related Articles

Back to top button