Panchyat Web Series Actress Dies – पंचायत 2 एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, भोजपुरी स्टार समेत 9 लोगों की मौत
Panchyat Web Series Actress Dies in Road Accident – पंचायत 2 एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत
Panchyat Web Series Actress Dies – पॉपुलर वेब-सीरीज ‘पंचायत 2’ में काम कर चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस समेत 3 और भोजपुरी स्टार्स के निधन की खबर सामने आ रही है. भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में सिंगर छोटू पांडे, विमलेश पांडे के साथ 9 और लोगों की मौत भी हुई है.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा बिहार के कैमूर जिले में हुई है. जहां ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के टकराने के वजह से यह हादसा हुआ है. पहले एसयूवी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई. जिसमें बाइक और एसयूवी दूसरी लेन में घुस गई. इसके बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक और उसने मोटरसाइकिल और एसयूवी कार को टक्कर मार दी. जिसकी वजस से हादसे में मोटरसाइकिल चालक समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
शूटिंग के लौट रहे थे वापिस
दरअसल ये हादसा उसे समय हुआ जब आंचल और अन्य कलाकार एक शूटिंग से वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. आंचल तिवारी के मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. कई कलाकार और फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.