राजनीति

सरकार की उपलब्धियों को बताने पंकज मिश्रा के नेतृत्व मे उत्तर विधानसभा में पदयात्रा का आगाज किया गया

  • जन-जन की सरकार कांग्रेस की सरकार -पंकज मिश्रा

रायपुर। राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने और कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों से लोगो को अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज मिश्रा के नेतृत्व मे आज रायपुर उत्तर विधानसभा में पदयात्रा का आगाज किया गया है,जिसका उद्देश्य फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना है। प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि कांग्रस की सरकार जनता की सरकार है,जिसने हर फैसला सोच समझकर लिया है।सबसे पहले अपने वादों को पूरा किया,साथ ही कई और ऐसे निर्णय लिय जो जनहितैषी थे।

पंकज मिश्रा ने बताया कि आज मंगलवार को सुबह 11 बजे राठौर चौक स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान जी के मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद पद यात्रा शुरू हुई जो गुरुनानक चौक से शुरू होते हुए राठौर चौक,तेलघानी गई फिर वहाँ से स्टेशन चौक पहुची फिर आगे फाफाडीह चौक होते हुए पीथालिया कॉम्पलैक्स से होते हुए नहरपारा में खत्म हुई।पीसीसी सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि यह यात्रा लगातार उत्तर विधानसभा में घूमेगी और सभी को सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी।बीजेपी के शासन से लोग परेशान थे,तो उन्होंने कांग्रेस को चुना और हमारी सरकार ने हर वह काम किया जिससे लोगो को फायदा हो,और आगे भी कांग्रेस सरकार लगातार जनहितैषी काम करती रहेगा।पंकज मिश्रा ने बताया कि यात्रा का एक मकसद यह भी है कि अगर किसी कारण वश किसी को लाभ नहीं मिल पाया होगा तो उसे भी योजनाओं का लाभ दिलाया जाय।यह पदयात्रा लगातार घूमती रहेगी और कांग्रस सरकार के पक्ष में माहौल बनायेगी।आज के पदयात्रा मे मुख्य रूप से फ़ईम शेख,मनहरण वर्मा,योगेश तिवारी,कुणाल दूबे,संजू ठाकुर,गोपी जाल,सैफ़ शाह,अजीज अहमद,दीपक श्रीवास,संतोष राव,बिज्जू बघेल,अजय मेहर,मों तहसीन,रोमी वोहरा,कमलेश सिंह,सुनील पिल्ले, रशीद ख़ान,मो रज़ा,पंकज ठाकुर,विक्की बँसोर,गौतम साहू,जावेद ख़ान आदि साथी उपस्थित थे।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button