खास खबरबड़ी ख़बर

omg ; थाने पहुंचकर युवती क्यों कहने लगी, मेरी शादी करवा दो…जाने वज़ह

IMG 20241115 131027

यूपी ; अमरोहा जिले में एक ऐसी ख़बर प्रकाश में आया है , जहां युवती ने थाने पहुंचकर जमकर खड़ा किया। जिसके बाद युवती का बवाल देखकर पुलिसकर्मियों ने उससे वजह पूछी। युवती ने बताया कि उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवक ने पहले उससे शादी के लिए कहा, लेकिन अब वह मुकर गया है। मेरी उससे शादी करवाओ, नहीं तो युवक को जेल भेज दो।

मामला अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के चौबारा गांव का है। यहां का रहने वाले एक युवक का गांव की युवती से कई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवती ने बताया कि इस दौरान युवक ने कई बार उसके साथ संबंध भी बनाए। युवती का आरोप है कि युवती ने युवक से शादी करने की बात कही, पहले तो वह मान गया लेकिन अब वह मुकर गया है। प्रेमी ने जब शादी करने से इनकार कर दिया तो युवती सीधे थाने पहुंच गई और यहां जमकर बवाल किया। युवती का हंगामा देखकर पुलिस ने उसके प्रेमी और उसके परिजनों को थाने बुला लिया। युवती के परिजन भी थाने पहुंचे। पुलिस युवक और उसके परिजनों से बातचीत कर रही रही थी कि अचानक से युवती चीख पड़ी। बोली-मेरी इसके साथ शादी करवाओ नहीं तो इसे जेल में डाल दो। हालांकि पुलिस और परिजनों ने युवती को किसी तरह से समझा-बुझाकर अपने साथ ले गए।

Taxiwala Ads
Advertisement

Related Articles

Back to top button