यह भी पढ़ें – CG Crime Breaking : छत्तीसगढ़ में सनसनीखेज हत्याकांड, एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, दो सितंबर को भारती देवी खेमानी नामक महिला को इलाज के लिए नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दस दिनों के इलाज के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हैदराबाद रेफर कर दिया। अस्पताल ने रेड एयर एंबुलेंस के माध्यम से महिला को हैदराबाद ले जाने का सुझाव दिया। परिजनों ने एयर एंबुलेंस के माध्यम से महिला को हैदराबाद ले जाने के लिए सहमति दे दी। इसके बाद हैदराबाद के लिए उड़ान भरने के बाद एयर एंबुलेंस में ना तो डॉक्टर थे और ना ही ऑक्सीजन मशीन काम कर रही थी। एयर एंबुलेंस विमान को 15 मिनट बाद वापस रायपुर में लैंड करा दिया गया। इस बीच मां की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में कंपनी के एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही मां ने दम तोड़ दिया
मृतका के बेटे ओम खेमानी ने आरोप लगाया कि अस्पताल और रेड एयर एंबुलेंस की लापरवाही के कारण उनकी मां की जान गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने उनकी मां का इलाज ठीक से नहीं किया और एयर एंबुलेंस में भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल ने उनसे इलाज के नाम पर मोटी रकम ली लेकिन उनकी मां की जान नहीं बचा पाए। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्पताल और रेड एयर एंबुलेंस कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।