छत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

NH MMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, महिला की मौत

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और रेड एयर एंबुलेंस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रोते हुए रायपुर के एक प्रतिष्ठित अस्‍पताल एमएमआई और एयर एंबुलेंस कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहा है। वीडियो में युवक यह कहता नजर आ रहा है कि एयर एंबुलेंस और एमएमआई अस्‍पताल की लापरवाही से उसकी मां की मौत हो गई। इस लापरवाही पर युवक ने हॉस्पिटल और एयर एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो में युवक के साथ परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – CG Crime Breaking : छत्तीसगढ़ में सनसनीखेज हत्याकांड, एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, दो सितंबर को भारती देवी खेमानी नामक महिला को  इलाज के लिए नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दस दिनों के इलाज के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हैदराबाद रेफर कर दिया। अस्पताल ने रेड एयर एंबुलेंस के माध्यम से महिला को हैदराबाद ले जाने का सुझाव दिया। परिजनों ने एयर एंबुलेंस के माध्यम से महिला को हैदराबाद ले जाने के लिए सहमति दे दी। इसके बाद हैदराबाद के लिए उड़ान भरने के बाद  एयर एंबुलेंस में ना तो डॉक्टर थे  और ना ही ऑक्सीजन मशीन काम कर रही थी। एयर एंबुलेंस विमान को 15 मिनट बाद‍ वापस रायपुर में लैंड करा दिया गया। इस बीच मां की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में कंपनी के एंबुलेंस से अस्‍पताल लाया गया। लेकिन बीच रास्‍ते में ही मां ने दम तोड़ दिया

मृतका के बेटे ओम खेमानी ने आरोप लगाया कि अस्पताल और रेड एयर एंबुलेंस की लापरवाही के कारण उनकी मां की जान गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने उनकी मां का इलाज ठीक से नहीं किया और एयर एंबुलेंस में भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल ने उनसे इलाज के नाम पर मोटी रकम ली लेकिन उनकी मां की जान नहीं बचा पाए। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्पताल और रेड एयर एंबुलेंस कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

वंही इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्हें इस घटना का दुख है। इस पूरी घटना के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों से जानकारी मिली। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए डायरेक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं को जांच के लिए निर्देश दे दिया है।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button