New prices of petrol and diesel released ; देश के ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नई कीमत जारी कर दिए हैं। भारत में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में बदलाव किया जाता है आज सुबह 6 बजे के आसपास WTI क्रूड लाल निशान में रहते हुए 72.18 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था. वहीं, ब्रेंट क्रूड भी गिरकर 77.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
New prices of petrol and diesel released यहाँ देखे कीमत –
Advertisement
शहर में पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर) बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये चेन्नई 102.86 रुपये 94.46 रुपये गुरूग्राम 96.84 रूपये 89.72 रूपये कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये नई दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये नोएडा 96.79 रुपये 89.96 रुपये