खास खबर

“2024 में लॉन्च होने वाली 2 सुरक्षा सुविधाओं के साथ नई कारें: किआ सोनेट फेसलिफ्ट और महिंद्रा थार 5-डोर,देखे…”

IMG 20241115 131027

 

क्या आप भी अगले साल फैमिली के लिए नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं. क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं अगले साल लॉन्च होने वाली उन 2 एडास सेफ्टी फीचर्स से लैस कारों के बारे में जिसको आप विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं.

Advertisement

किआ सोनेट फेसलिफ्ट

Taxiwala Ads

जल्द लॉन्च होने वाली कारों में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 2024 की शुरुआत में किआ सोनेट मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट देखने को मिलेगा. फिलहाल इस मॉडल की अंतिम दौर की टेस्टिंग चल रही है और इनमें एडीएएस मिलने की उम्मीद है. अपडेटेड किआ सोनेट मिड-लाइफ फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ पेश करने वाली पहली कार बन जाएगी. इंटीरियर में किआ सोनेट फेसलिफ्ट में कई अपडेट मिलेंगे. कॉकपिट एरिया को एक नए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट के साथ अपडेट किया जाएगा. किआ, पैनल पर फिजिकल बटनों की संख्या को कम करने पर काम कर रही है. इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा. टॉप-स्पेक ट्रिम्स में 360° कैमरा और ADAS जैसे प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

महिंद्रा थार 5-डोर

मारुति जिम्नी के लॉन्च होने के बाद थार लवर्स 5 डोर थार का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. Mahindra Thar 5-Door को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. महिंद्रा थार 5-डोर मौजूदा 3-डोर मॉडल की तुलना में अधिक केबिन स्पेस और बेहतर ड्राइविंग आनंद प्रदान करेगी. स्कॉर्पियो-एन की मजबूत लैडर-फ्रेम चेसिस पर निर्मित, 5-दरवाजे वाली थार एक लंबे व्हीलबेस का दावा करेगी, जो एक विशाल इंटीरियर सुनिश्चित करेगा. इस ऑफरोडर एसयूवी में 2.2L टर्बो डीजल या 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। इसे 4×2 और 4×4 ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ पेश किए जाना है.

 

#cars #car #carsofinstagram #carporn #bmw #auto #carlifestyle #s #carphotography #photography #supercars #ford #jdm #carswithoutlimits #automotive #mercedes #audi #porsche #ferrari #turbo #instacar #f #m #luxury #v #r #racing #supercar #instacars #toyota

Related Articles

Back to top button