खास खबरदेश-दुनिया

बंदर ने सड़क पर फेंका जहर का पैकेट, चूरन समझ गली में खेल रहे तीन बच्चों ने चाटा, एक की मौत

IMG 20241115 131027

बदायूं के बगरैन में बंदर द्वारा सड़क पर फेंका गया विषाक्त पदार्थ का पैकेट तीन मासूम बच्चों के लिये जानलेवा बन गया। पैकेट को चूरन समझकर चाटने से सगे भाई समेत तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। सगे भाइयों को बिसौली ले जाया गया, जहां एक मासूम की मौत हो गई। उसके भाई का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बच्ची को देसी घी पिलाकर उल्टी करा दी जिससे उसकी हालत में सुधार है। देर शाम पुलिस जांच के घटनास्थल पर पहुंची।

बगरैन निवासी गुड्डू अली का बेटा राहत अली उर्फ ईशान (4), छोटा बेटा आतिफ (2) और पड़ोस के तहजीब की बेटी मन्नत (5) शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान एक बंदर विषाक्त पदार्थ का पैकेट सड़क पर फेंक गया। बच्चों ने उस पैकेट को उठा लिया और उसे चूरन समझकर चाटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में तीनों बच्चों की हालत बिगड़ गई। तीनों बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा। लोगों की मदद से परिजन तीन बच्चों को लेकर बिसौली के एक अस्पताल पहुंचे। यहां आतिफ (2) की मौत हो गई जबकि राहत का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।

Taxiwala Ads
Advertisement

छानबीन में पुलिस को नहीं मिल सका जहर का पैकेट
वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में हुई दुखद घटना की जांच करने रात करीब नौ बजे वजीरगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उस दौरान परिजन मौसूम बच्चे के शव को सुपुर्द-ए खाक कर चुके थे। इंस्पेक्टर ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। उपचारत बच्चे के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद जहरीले पैकेट को तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को वह पैकेट नहीं मिल सका। पुलिस चूहा मार दवा के पैकेट की आशंका जताई रही है। जिसके चटने से तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद एक की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button