MLA Devendra Yadav : 24 अगस्त को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
MLA Devendra Yadav : बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में फंसे भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब विधायक यादव अगले 7 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
यह भी पढ़ें – Ola Scooty : मुझको सजा दी OLA ने, ओला की खराबी से परेशान युवक ने निकाली ठेले पर बारात, गाकर बयां की पीड़ा
इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। पार्टी का मानना है कि विधायक को फंसाया जा रहा है और वे इस मामले में निर्दोष हैं। कांग्रेस ने विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में 24 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। पार्टी कार्यकर्ता विधायक की रिहाई की मांग करेंगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले को लेकर सरकार को घेर रही है। वहीं, सरकार का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में क्या होता है।