छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की चेतावनी: भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़, भारत: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है और भारी बारिश को लेकर अगले 24 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस वर्षा का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है, जहां राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर, और नारायणपुर के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, जिसमें बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, लेकिन एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।
मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि मानसून द्रोणिका का पश्चिमी भाग हिमालय की तराई में बना हुआ है, और एक लो प्रेशर का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में फैला हुआ है, जो अगले 24 घंटे में दक्षिण ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। दूसरी द्रोणिका उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब के क्षेत्र से ओडिशा और छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है, इस सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हुआ है।
यहाँ पर आपको मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी मिली है, और लोगों को आगाही दी गई है कि वे भारी बारिश और आकाशीय बिजली के खतरे से सतर्क रहें।