बड़ी ख़बरभारतराजनीति

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक

दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू के नगरोटा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का आज हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में असामयिक निधन हो गया। राणा 59 वर्ष के थे, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के भाई भी थे। उनके निधन से पार्टी और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें – Raipur Crime : दिवाली की खुशियां मातम में बदली, त्यौहार की रात नाबालिग की हत्या

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के भाजपा विधायक देवेन्द्र सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

Taxiwala Ads
Advertisement

“श्री देवेंदर सिंह राणा जी का असामयिक निधन अत्‍यन्‍त दुखद है। वह एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए लगन से काम किया। उन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता था और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।”

Related Articles

Back to top button