Bollywood news

मनस्वी 1 हप्ते भी नहीं टिक पाई बिग बॉस में हो गई बाहर, इस वजह से

IMG 20241115 131027

बिग बॉस \ सलमान खान ने उन कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा किया जिन्होंने शो में एंट्री करने से पहले बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया. बता दे की बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड ढेर सारी एक्साइटेमेंट, ड्रामा और खुलासे देखने को मिले. उन्होंने इनसे जुड़े दिलचस्प खुलासे भी किए. बातचीत की शुरुआत सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स से यह सवाल करते हुए की कि ‘बिग बॉस 17’ में एंट्री करने से पहले एक-दूसरे को कौन जानता था. उन्होंने सभी घरवालों को झूठ न बोलने की नसीहत भी दी.

इसके बाद विक्की जैन ने कबूल किया कि उन्होंने बिग बॉस के अंदर जाने से दो दिन पहले नील भट्ट को फोन किया था. इसके बाद सलमान ने ईशा मालवीय से पूछा कि क्या उन्होंने शो में एंट्री करने से पहले किसी को फोन किया था, और उन्होंने बताया कि उन्होंने अभिषेक कुमार को फोन किया था. सलमान समर्थ जुरेल से पूछते हैं कि क्या वह इसके बारे में जानते हैं? समर्थ स्वीकार करते हैं सिंगर किंग ने घरवालों को दिया टास्क इसके बाद सलमान खान स्टेज पर सिंगर किंग का स्वागत करते हैं. किंग ‘तू आजा’ गाते हैं. वह घर के सदस्यों को एक-दूसरे के साथ ‘दिल का दरवाजा’ नाम का टास्क देते हैं. सभी अपने विरोधी कंटेस्टेंट्स के नाम लेते हैं.

Taxiwala Ads
Advertisement

फिर सलमान ने नॉमिनेशन के बारे में बात की. इस हफ्ते एविक्शन के लिए सना रईस खान, मनस्वी ममगई, अरुण मशेट्टी, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल नॉमिनेट थे , मनस्वी ममगई को मिले कम वोट, हुईं बाहर सलमान खान बताते हैं कि वोटों की कमी की वजह से मनस्वी ममगई को शो से एविक्ट होती हैं. मनस्वी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर पिछले हफ्ते ही घर में आई थीं. वह मात्र 1 हफ्ता ही घर में रह पाई. वह घर से बाहर चली गई. इस बीच, अभिषेक कुमार, अरुण मशेट्टी और सनी आर्य एक बार फिर तीखी बहस में पड़ जाते हैं अभिषेक कुमार-अरुण मशेट्टी और अंकिता लोखंडे-सना रईस खान के बीच जुबानी जंग अभिषेक, अरुण और सनी की यह बहस काफी देर तक चलती है. उधर सना रईस खान और खानजादी, अंकिता लोखंडे का मजाक उड़ाती हैं. किचन की सफाई के दौरान अंकिता और सना में काम को लेकर बहस भी होती है. दोनों एक-दूसरे पर कमेंट्स भी करते हैं

 

Related Articles

Back to top button