देश-दुनिया
माना विद्युत वितरण केंद्र में नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
माना विद्युत वितरण केंद्र के कर्मचारियों द्वारा नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया
रायपुर। नए साल का पहला दिन बीते साल की यादों के साथ व नए साल के उमंग साथ पूरे देश दुनिया में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। नववर्ष के अवसर पर अश्वनी चेलक,रंजीत गायकवाड़,मनीष रात्रे एवं चिन्ताराम डहरिया ने भारतीय मजदूर संघ के रायपुर जिलामंत्री एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर ग्रामीण यूथ जिलाध्यक्ष इंजी. नरोत्तम धृतलहरे से मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही माना विद्युत वितरण केंद्र में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। यँहा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी व अमित कश्यप के स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर इंजी. नरोत्तम धृतलहरे कनिष्ठ यंत्री, डी के साहू,कनिष्ठ यंत्री व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे