बड़ी ख़बर
बड़ा हादसा; पहाड़ी से गिरी बस,25 लोगों की मौत
फिलीपींस। मध्य फिलीपींस से एक दुरघटना ग्रस्त खबर सामने आ रही हैबता दे की यह एंटिक प्रांत में एक यात्री बस के पहाड़ी से गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना हैमटिक शहर स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 5 बजे से कुछ पहले की है। इलोइलो शहर से 53 यात्रियों को ले जा रही बस पश्चिम की ओर एंटिक प्रांत में सैन जोस डी ब्यूनाविस्टा जा रही थी, जब यह एक सड़क किनारे बने कंक्रीट के बैरियर से टकराकर एक खड्ड में गिर गई।
Collided with a concrete barrier and fell into a ravine.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Advertisement