बड़ी ख़बरउत्तरप्रदेश

बड़ी दुर्घटना : बस और टैंकर की भिड़ंत में 18 लोगों की मौत, 20 घायल

IMG 20241115 131027
बड़ी दुर्घटना : उन्नाव। बुधवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर दूध टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।  बस में बच्चों सहित करीब 100 यात्री बैठे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही महोबा जिले की ट्रैवल कंपनी की स्लीपर बस बुधवार सुबह करीब छह बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी पर पहुंची थी। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे टैंकर को ओवरटेक करते समय बस टैंकर में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार होने से बस का चालक की तरफ का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। सीटों पर बैठे और लेटे यात्रियों में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं।

सूचना पर यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी किया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीओ अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी को बांगरमऊ सीएचसी भेजा। उपचार के बाद घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  बताया जा रहा है कि ट्रैवल कंपनी के माध्यम से बुक हुए टिकट के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Taxiwala Ads
Advertisement

Related Articles

Back to top button