छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज

महासमुंद पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा पकड़ा, तस्करों के पास से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट हुए बरामद

महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने 3 करोड़ 80 लाख का नकली नोट पकड़ा है. तस्कर नकली नोट को पिकअप के माध्यम से बोरी में भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान वाहनों की चेंकिग करते हुए पुलिस ने तस्करों के पास से नोटों का जखीरा पकड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी सहित नकली नोटों को जप्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.  

दरअसल सरायपाली पुलिस वाहनों की चेंकिंग कर रही थी. उस समये रास्ते से गुजरी रही पिकअप वाहन को रोककर पुलिस ने तालाशी ली तो गाड़ी में 4 बारियाँ मिली. जब इन बोरियों को खोलकर देखा गया तो उसमें 500 के नकली नोट मिले. जब इन नोटों की गिनती की गई तो ये नकली नोट 3 करोड़ 80 लाख रूपए के करीब थे.

 

बताया जा रहा है कि सारगंढ़ निवासी 18 वर्षीय अरूण सिदार सारंगढ़ से सरायपाली होते हुए पिकअप में बोरियों में भरकर नकली नोटों को रायपुर ले जा रहा था. लेकिन, पुलिस ने बीच रास्ते में ही नकली नोटों के सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल पुलिस ने अरूण सिदार को गिरफ्तार कर सभी नकली नोट और पिकअप को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

 

Related Articles

Back to top button