छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज
Mahasamund News : खल्लारी मंदिर में चोरी का खुलासा, 3 नाबालिग गिरफ्तार
Mahasamund News : खल्लारी मंदिर में चोरी का खुलासा, 3 नाबालिग गिरफ्तार
Mahasamund News : महासमुंद। खल्लारी मंदिर बागबाहरा रोड में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने मंदिर से 10 चांदी के आंख (वजन 5 ग्राम, कीमत 500 रुपये) और पिछले नवरात्रि से अब तक का चढ़ावा (लगभग 1100 रुपये) चोरी कर लिया था।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG News : जंगल सफारी का समय बदला, अब इतने बजे तक ही कर सकेंगे सैर
Advertisement
थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में धारा 380 और 457 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने नाबालिगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना कबूल कर ली। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई नगदी और चांदी के आंख बरामद कर लिए हैं।
विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।