Loksabha Election 2024 – लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव, इस दिन आएगा रिजल्ट, जाने छत्तीसगढ़ में किस दिन होगी वोटिंग
Loksabha Election 2024 – चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – Raipur Police Transfer : रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 32 TI और 1 SI का हुआ ट्रांसफर
वहीं छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के अनुसार 19 अप्रैल को बस्तर 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर इसके बाद तीसरे चरण 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चापा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर की आठ सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के लिहाज से छत्तीसगढ़ की गिनती भी महत्वपूर्ण राज्यों में होती है। विधानसभा के चुनाव में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से इस राज्य में भाजपा की सरकार है। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें है।