Korba Crime : ढाबा की आड़ में अवैध डीजल, शराब और गाँजा का कारोबार, ढाबा संचालक पर कोरबा पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक
Korba Crime : 800 लीटर चोरी का डीजल किया गया जप्त, 7 लीटर अंग्रेज़ी शराब, बियर एवं कच्चे महुआ शराब तथा 200 ग्राम गाँजा किया गया जप्त
Korba Crime : कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चैहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक रवींद्र मीणा के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में ढाबा के आड़ में अवैध डीजल, शराब और गाँजा का कारोबार करने वाला ढाबा संचालक सुभाष गुप्ता पर कार्यवाही करने में कोरबा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
ये भी पढें-छत्तीसगढ़ बंद : 21 सितंबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया
दिनांक 18.09.2024 को मुखबीर सूचना के अधार पर उरगा पुलिस एवं साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लंकों के सामने सुभाष ढाबा में और सुभाष गुप्ता के घर में घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां से आरोपी द्वारा अवैध रूप से रखे 800 लीटर डीजल, 7 लीटर अंग्रेज़ी, शराब बियर, कच्ची महुआ शराब एवं 200 ग्राम गाँजा बरामद हुआ, जिसे जप्त कर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट, 34(2) आबकारी अधिनियम, अपराध क्रमांक 360/2024 धारा 287 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
थाना उरगा पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में सउनि ईश्वर एक्का, परमेश्वर गुप्ता, प्र आर गुनाराम सिन्हा, राजेश कँवर, राजेंद्र मरकाम, आर सुशील यादव, रितेश शर्मा, खेमराज, नीतीश तिवारी, अजय यादव, मआर अनुराधा कँवर की सराहनीय भूमिका रही।