राखी पर खाकी का तोहफा
- गुम मोबाइल लौटाकर रायगढ़ पुलिस ने दिया मोबाइल धारकों को रक्षाबंधन का उपहार
- डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी सदानंद कुमार ने लौटाये 203 नग गुम हुये मोबाइल, वास्तविक मालिकों से बोले “दोबारा ना गुमायें”
- सायबर सेल रायगढ़ की टीम ने पिछले 3 माह में 7 राज्यों से रिकव्हर की करीब 31 लाख रूपये की 203 नग गुम और चोरी हुई मोबाइलें
रायगढ़। गुम और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस करने और रिकव्हर करने की कार्यवाही में रायगढ़ साइबर सेल की कार्यवाही बेहद उम्दा रही है । साइबर सेल के गठन के पश्चात साइबर सेल की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर अब तक रिकॉर्ड 1600 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है । अब तक रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का बाजार मूल्य आंका जाए तो करीब पौने दो करोड रुपए के लगभग होगा ।
जिले में साइबर सेल तथा थाना, चौकी को गुम और चोरी मोबाइलों के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त हो रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम और चोरी हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा तथा एसडीओपी धरमजयगढ़/सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा लगातार अपने मातहत स्टाफ के साथ मिलकर गुम/चोरी की पतासाजी में लगे हुये हैं जिससे विगत 3 महीनों में साइबर सेल की टीम को 203 गुम/चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता मिली है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 31 लाख 28 हजार रुपए है । सायबर सेल द्वारा रिकवर किए गए मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल बिहार से रिकवर किया गया है जहां ये मोबाइल संचालित हो रहे थे जिसे साइबर सेल स्टाफ द्वारा संपर्क कर उन्हें और चोरी/गुम हुए मोबाइल के उपयोग करने के संबंध में कानूनी कार्यवाही की जानकारी देकर उनसे पोस्टल के माध्यम से अथवा नजदीकी थानों के स्टाफ से रिकवर किए गए हैं । रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, के महंगे सेट भी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा पिछले 10 मई को पुलिस कंट्रोल रूम में सैकड़ो मोबाइलों का वितरण अपने हाथों से किया गया था ।
इसी क्रम में आज पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी रायगढ़ रेंज रायगढ़ श्री राम गोपाल गर्ग एवं एसएसपी रायगढ़ श्री सदानंद कुमार व उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडबलू) श्रीमती निकिता तिवारी द्वारा उन्होंने रिकवर किए गए 203 मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को लौट कर उन्हें “राखी का तोहफा” दिया गया है । मोबाइल लौटाते हुये उनके मलिकों को मोबाइल संभाल कर रखने और दोबारा नहीं गुमने कहा गया और मोबाइल उपयोग के पूर्व उन्हें एक बार फॉर्मेट कर उपयोग करने की सलाह दिए हैं । कई मोबाइल स्वामी ने बताया कि वे अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो चुके थे, वे उन्हें दोबारा पाकर रायगढ़ पुलिस के द्वारा रक्षाबंधन का गिफ्ट कहते हंसते मुस्कुराते रायगढ़ पुलिस को धन्यवाद देकर जा रहे हैं ।
यहां यह बताना लाजिमी है कि भारतीय दूरसंचार मंत्रालय द्वारा संचालित CEIR- “Central Equipment Identity Register” एक पोर्टल है। CEIR पोर्टल भारत में चोरी या गुम मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल का उपयोग प्रार्थी मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने और उपयोगकर्ताओं को उनके चोरी हुए फोन की सुरक्षा और खोज के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए की जाती है । CEIR पोर्टल के माध्यम से, उपयोगकर्ता अपने चोरी हुए या खो गए मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उनके फोन को ट्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ता अपने फोन को ब्लॉक करने और चोरी हुए फोन में अपने डेटा को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम भी उठा सकते हैं।
CEIR पोर्टल भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है, जिसे वेबसाइट – www.ceir.gov.in के माध्यम से उपरोक्त स्थिति में उपयोग किया जा सकता है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा मीडिया के माध्यम से संदेश दिया गया कि जिन्हें भी अन्य किसी का मोबाइल प्राप्त होता है उसे नजदीकी थाने में जमा करें, दूसरों की मोबाइल का गलत उपयोग ना करें । कभी भी बगैर बिल के मोबाइल ना खरीदें । मोबाइल रिकव्हर के कार्य का निष्पादन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, पुष्पेन्द्र जाटवर, नरेश रजक, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, रविन्द्र गुप्ता और महिला आरक्षक मेनका चौहान की सराहनीय भूमिका रही है ।
कार्यक्रम दौरान शहर की कुछ महिलाएं और युवतियों द्वारा डीआईजी श्री गर्ग, एसएसपी श्री सदानंद कुमार, डीएसपी निकिता तिवारी समेत उपस्थित पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दिये । बहनों को रायगढ़ पुलिस द्वारा उनके गुम मोबाइल लौटकर ” राखी पर खाकी का तोहफा” दिया है ।