खास खबरजानकारी

Exam रूम में परीक्षा के समय इन बातों का रखें ध्यान, जानिए कुछ जरूरी टिप्स

IMG 20241115 131027

How You Can Get Good Marks in Exam Time –  परीक्षा के समय अच्छे अँक कैसे अर्जित करें

Khash Khabar | बच्चों के लिए एग्जाम का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, इनदिनों बच्चे एग्जाम की तैयारियों में व्यस्त रहते है. एग्जाम एक ऐसी घड़ी होती है जिससे बच्चों की साल भर की मेहनत का फल नजर आता है. एग्जाम की तैयारियों से एग्जमा रूम में एंट्री तक 2-3 घंटे समय भी हद महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि पूरे साल पढ़ाई की मेहनत तैयारी की जांच एग्जाम रूम में मात्र दो-तीन घंटा में ही होती है. परीक्षा की तैयारी सुनियोजित ढंग से करने के बाद भी अच्छे अंक पाने के लिए आंसर लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इन बातों को अमल कर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.

Taxiwala Ads
Advertisement

परीक्षा के समय किन किन बातों का रखें ध्यान

  • एग्जाम रूम में धैर्य पूर्वक आत्मविश्वास के साथ जाओं, जरा भी घबराओ नहीं,
  • पेपर मिलने से पहले आंसर शीट मिलने पर बिना समय गवाएं उसमें रोल नंबर, विषय, दिनांक, वगैरा की आवश्यकता जानकारी साफ स्पष्ठ शब्दों में भरें ताकि उसे आसानी से पढ़ा जा सके.
  • क्वेश्चन पेपर मिलने पर तुरंत आंसर लिखना स्टार्ट ना करो, पहले पेपर को 5 से 7 मिनट ध्यान से पढ़ लें.
  • प्रश्नों के क्रमांक खंड अवश्य लिख दो ताकि कॉपी चेक करने वाले टीचर को कोई परेशानी ना हो.
  • आंसर लिखने या हेडिंग लिखने या किसी भी तरह से लाल रंग की लिंक वाले पेन का प्रयोग ना करो

Related Articles

Back to top button