छत्तीसगढ़

Kasdol News : मेहर समाज के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए- रामरतन डांडेकर

IMG 20241115 131027
Kasdol News : मेहर समाज के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए- रामरतन डांडेकर

(चंदन जायसवाल – संवाददाता, कसडोल)

Kasdol News : कसडोल। रविवार को बलौदा बाजार मेहर समाज के जिला अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें ग्राम दतरेंगी भाटापारा वाले रामरतन डांडेकर ने ज्यादा वोट प्राप्त कर जिला के नए अध्यक्ष बने। चुनाव समाज के मंगल भवन बलौदा बाजार में हुआ जिसमें पूरे जिले भर से भारी संख्या में समाज के मतदाताओं ने हिस्सा लिया। यह चुनाव समाज के प्रदेश अध्यक्ष खेमराज बाकरे एवं महासचिव राकेश मेहर की उपस्थिति में हुआ।

Taxiwala Ads
Advertisement

यह भी पढ़े –Raipur रेलवे स्टेशन में हादसा, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसला, 6 माह का बच्चा भी था साथ

मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश डांडेकर ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर सबका धन्यवाद ज्ञापित कर विजयी प्रत्याशी को प्रशस्ति पत्र दिए। चुनाव में विशेष सहयोगी पूर्व जिला अध्यक्ष मंगलुराम लहरी, कुंजराम लहरी, डॉ बलराम मिर्झा, गणेश शिवारे, अर्जुन डांडेकर, टेकराम लसेल,दुकलहा डांडेकर, प्रदीप पाठक,मीडिया प्रभारी शाहिद एन डांडेकर, श्यामरतन लहरी, महेश बघेल, सुरेश कबीरा,‌सोहन बघेल, सत्रोहन गजेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button