देश-दुनिया

इजरायल ने सीरिया के होम्स में विभिन्न स्थलों पर मिसाइल हमला किया

IMG 20241115 131027

दमिश्क, इजरायल ने सीरिया के मध्य प्रांत होम्स के विभिन्न इलाकों पर मिसाइल हमले किए है।
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमला मंगलवार रात को स्थानीय समयानुसार लगभग 12:30 बजे त्रिपोली के उत्तरी लेबनानी क्षेत्र से किया गया। हमले में होम्स शहर और उसके आसपास के विभिन्न स्थलों को निशाना बनाया गया।
सीरियाई वायु रक्षा ने कई मिसाइलों को रोका और नष्ट कर दिया, जबकि कुछ अन्य अल-कुसैर ग्रामीण इलाके में गिरीं, जिसके कारण क्षेत्र में आग लग गई।
मानवाधिकारों के लिए सीरियाई वेधशाला ने कहा कि हमले के कारण होम्स और उसके ग्रामीण इलाकों में नौ विस्फोट सुने गए।
स्थानीय मीडिया ने कहा कि हमले के कारण अल-हमरा स्ट्रीट पर एक आवासीय इमारत ढह जाने से पांच लोग घायल हो गए।
वेधशाला ने कहा कि इज़रायल ने होम्स के बाहरी इलाके में लेबनानी हिजबुल्लाह से संबंधित ठिकानों पर भी गोलाबारी की।

Advertisement

Related Articles

Back to top button