Instagram Crime : इंस्टाग्राम दोस्त ने नाबालिग का अश्लील वीडियो किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार
Instagram Crime : दुर्ग। इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संदीप अदावत (21 वर्ष), ग्राम मानपुर आर, थाना परसोला, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें –Boat Smartwatch : लॉंच हुई कतई जहर स्मार्ट वॉच, स्टाइलिश लुक के साथ है कई खतरनाक फीचर्स
आरोपी संदीप अदावत ने पीड़िता के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे बहला-फुसलाकर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब पीड़िता के परिजनों ने उसे आरोपी से बात करने से मना किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर व्हाट्सएप के माध्यम से पीड़िता का अश्लील वीडियो उसके परिजनों को भेज दिया। इस कृत्य से आहत परिजनों ने तुरंत चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा और नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी पुलगांव ने एक विशेष टीम तैयार की। आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर 8 अक्टूबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 509ख, 354c भादवि, 67B आईटी एक्ट और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत आरोपी पर नाबालिग के खिलाफ अश्लील हरकतें करने और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे, प्रधान आरक्षक पुनेश साहू, आरक्षक हीरालाल देशमुख और साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।