देश-दुनिया
इंजी. नरोत्तम धृतलहरे ने विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं शकुन डहरिया से मिलकर नववर्ष की बधाई दी
रायपुर। नववर्ष के पहले दिन भारतीय मजदूर संघ के रायपुर जिलामंत्री एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर ग्रामीण यूथ जिलाध्यक्ष इंजी. नरोत्तम धृतलहरे ने रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया की धर्मपत्नी राजश्री सदभावना समिति की अध्यक्षा श्रीमती शकुन शिवकुमार डहरिया को बुके देकर नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक,जिला कार्यकारिणी सदस्य रंजीत गायकवाड़,प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज यूथ मनीष रात्रे,चिंताराम डहरिया उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे