देश-दुनिया

इंजी. नरोत्तम धृतलहरे ने नववर्ष के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को व बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 8वीं स्थापना दिवस पर समस्त जिलेवासियों को बधाई दी

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ के रायपुर जिलामंत्री एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर ग्रामीण यूथ जिलाध्यक्ष इंजी. नरोत्तम धृतलहरे ने नववर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ के महान सपूतों व शहीदों को सत सत नमन वंदन करते हुए समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित बधाई दी।
इसके साथ ही श्री धृतलहरे ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के समस्त नागरिकों को जिले के 8वीं स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर श्री धृतलहरे ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बलौदाबाजार जिला के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, मंत्री गुरुरूद्र कुमार और छत्तीसगढ़ के समस्त मंत्री और विधायकों से अपील सहित निवेदन किया है कि बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत गिरौदपुरी धाम बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म एवं कर्म स्थल है। बाबा गुरु घासीदास समस्त व्यक्तियों के लिए प्रेरणास्रोत है बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया है। बाबा जी का जीवन समस्त बलौदाबाजार जिले व देश दुनिया के लिए प्रेरणादाई है इसलिए बलौदाबाजार- भाटापारा जिला का नाम बाबा गुरुघासीदास जी के नाम से करें।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button