दुर्ग पुलिस द्वारा 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाये जा रहे राष्ट्रिय सड़क सुरक्षा माह तथा साइबर सुरक्षा प्रहरी कार्यक्रम के तहत आज दुर्ग, तीतुरडीह स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आज दुर्ग पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विद्यालय के शिक्षको व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए गये |
आयोजन में जिले के ट्रैफिक डीएसपी श्री सतीश ठाकुर ने बच्चो को हेलमेट/सीट बेल्ट पहनने के फायदे, यातायत के प्रकार, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना रोकने के तरीके व दुर्घटना के दौरान गुड सेमेरिटन के कर्तव्यों की जानकारी दी | उन्होंने बच्चो को सडक में चलते वक़्त पूरी सावधानी बरतने कहा तथा मोबाइल का प्रयोग ना करने की जानकरी दी | साथ ही साथ उन्होंने बच्चो को अपने ही अंदाज़ में ए, बी, सी, डी सिखाई व अभिभावकों को भी प्रेरित करने की बात कही तथा बच्चो के मध्य विभिन्न कविताएं भी प्रस्तुत करी |
वही साइबर थाना प्रभारी डॉ. श्री संकल्प राय जी ने बच्चो को सोशल मीडिया के इस्तेमाल व विभिन्न पबजी जैसे गेम्स खेलने के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी | उन्होंने युपीआई लेनदेन के दौरान सावधानी बरतने व फोन कॉल्स एवं मैसेजेस के द्वारा मिलने वाले लुभावने ऑफर्स से बचने की हिदायत दी | तथा इस दौरान बच्चो ने अधिकारियों क समक्ष विभिन्न यातायत के चिन्हों की जानकारी देते हुए नाटक की प्रस्तुति दी |
नाटक की प्रशंसा करते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा तैयारी करवाने वाले शिक्षिकाओ स्वीटी वर्मा तथा इबरत आफरीन को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा प्राचार्या श्रीमती प्रेमलता तिवारी ने की | कार्यक्रम के दौरान डीएसपी श्री सतीश ठाकुर, साइबर थाना प्रभारी डॉ श्री संकल्प राय, ट्रैफिक एएसआई श्री राजमणि सिंह, साइबर एक्सपर्ट आकांक्षा. वार्ड 21 पार्षद श्री अरुण सिंह व विद्यालय के हेड मास्टर पंकज साहू, नुसरत फातिमा, शैलेश पृथ्वानी, सुखदीप सिंग भट्टी, पवन यादव, घनश्याम पटेल, यामिनी वर्मा, किशोर कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित थे |
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे