बड़ी ख़बर

IND vs US T20 WC 2024 : लगातार तीसरी दर्ज जीत करने के इरादे के साथ अमेरिका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IMG 20241115 131027

 

नई दिल्ली। IND vs US T20 WC : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25 वे मुकाबले में आज भारत और अमेरिका की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें 2-2 मैच जीत चुकी है और आज अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। प्वाइंट टेबल में भारत पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर है। आज भारतीय टीम में बदलाव हो सकते है। पिछले 2 मैचों में प्लॉप रहे विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आ सकते हैं।

Advertisement

दोनों टीमों के 4-4 अंक

Taxiwala Ads

आज का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और अमेरिका दोनों अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने पहला मैच जहां आयरलैंड के खिलाफ जीता था तो वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था। अगर बात करें मेजबान अमेरिका की तो दो जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है।

Read More : IND vs PAK T20 WC 2024 : एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों ने पाक को चटाई धूल, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीता मैच, बुमराह ने झटके 3 विकेट

जानिए कब कहां देख पाएंगे मैच

अमेरिका के समय अनुसार मैच सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि भारत में इस मैच को रात 8 बजे से देखा जा सकता है. इस मैच को डिज्नी हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश के चांसेस छह प्रतिशत के आसपास है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अमेरिका: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल, एंड्रीज गोउस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुष केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।

Related Articles

Back to top button