देश-दुनिया
भ्रष्टाचार नहीं किया, तो किस बात से डर रहे: मूणत
रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने मंगलवार को ईडी के खिलाफ कांग्रेस नेताओ के विरोध प्रदर्शन पर तीखा हमला बोला है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मूणत ने अपने में लिखा है कि अगर भ्रष्टाचार नहीं किया है,तो किस बात से डर रहे हैं जनाब! जांच एजेंसियां सबूतों के आधार पर कार्रवाई करती हैं! ED का विरोध कर रही कांग्रेस पर 2 मुहावरे सटीक बैठते हैं! (1) चोर मचाये शोर (2) चोर की दाढ़ी में तिनका @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh
उन्होंने आगे लिखा है कि जनता से किए विश्वासघात का सिला चुन चुन कर मिलेगा… ‘चोर मचाये शोर’ फ़िल्म अब नहीं चलने वाला ,जिस डाल पर जनता ने बिठाया उसी डाल को काटते रहने के अपराध में गिरना है ही ,गिरेंगे ही…डाल से भी और बिठाने वाली जनता की नजरों से भी ! तैयार रहिए भूपेश बघेल!!