स्कूल के पास आईईडी विस्फोट, चार बच्चों सहित 6 लोग घायल… देखें video
पाकिस्तान / बड़ी खबर सामने आ रही है पेशावर शहर से जहां एक स्कूल के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में चार बच्चों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए। वही अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला आपातकालीन अधिकारी नवीद अख्तर ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि सुबह करीब 9.10 बजे पेशावर पब्लिक स्कूल के पास सड़क किनारे आईईडी विस्फोट हो गया। घायलों को शहर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बच्चों की हालत गंभीर है। विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच की जा रही है। किसी भी समूह ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि Children are the future of this country; We will protect them under all circumstances.” “बच्चे इस देश का भविष्य हैं; हम हर परिस्थिति में उनकी रक्षा करेंगे।” कार्यवाहक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन शाह ने विस्फोट की निंदा की और पुलिस से इस पर रिपोर्ट मांगी। पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकवादी समूह द्वारा सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद पाकिस्तान में विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच मंगलवार का विस्फोट हुआ। Tuesday’s blast came amid a surge in terrorist activities.
#BREAKING: Bomb blast reported near Peshawar Public School on Warsak Road in Peshawar, Pakistan. Seven people including children injured as per initial reports. TTP likely behind the attack. Yet another incident exposing Pakistan’s decades long policy of nurturing Snakes. pic.twitter.com/g75Ose19Tr
Advertisement— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 5, 2023