बड़ी ख़बरक्राइम न्यूज

पत्नी की हत्या कर, अपार्टमेंट परिसर की छत से कूदा पति.. मचा हड़कंप

बंगाल।  बंगाल से एक खबर प्रकाश में सामने आया है बता दें कि 75 वर्षीय एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी पैरालिसिस पीड़ित पत्नी की हत्या करने के बाद अपने अपार्टमेंट परिसर की छत से कूदकर जान दे दी। जिसकी की पहचान अमूल्य समद्दर और गीता समद्दर (60) के रूप में की गई। अपार्टमेंट परिसर के निवासियों ने पुलिस को तब सूचित किया,

जब उन्होंन  अमूल्य समद्दर का शव जमीन पर खून से लथपथ देखा। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सबसे पहले अमूल्य समद्दर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद कर्मियों ने दंपति के घर का ताला तोड़ा तो गीता का शव मिला। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।

पड़ोसियों के मुताबिक, मृतक दंपत्ति की दो बेटियां हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। हालांकि बेटियां अक्सर अपने माता-पिता से मिलने आती थीं, लेकिन गीता की दैनिक देखभाल की जिम्मेदारी अमूल्य पर थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से इस बात को लेकर चिंतित था कि वह अपनी लंबे समय से बीमार पत्नी के इलाज का खर्च कैसे वहन करेगा।

 

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button