छत्तीसगढ़रोजगार समाचार
Hostel Superintendent Recruitment Exam : छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर को
Hostel Superintendent Recruitment Exam : जिले के 67 परीक्षा केन्द्रों में 18151 परीक्षार्थी होंगे शामिल, नोडल अधिकारी नियुक्त
Hostel Superintendent Recruitment Exam : उत्तर बस्तर कांकेर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा आगामी 15 सितम्बर दिन रविवार को पूर्वान्ह 12 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 18 हजार 151 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेश महादेव क्षीरसागर ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें – Forest Guard Recruitment : वन रक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 22 सितम्बर को आयोजित होगी, प्रवेश पत्र के लिए करें यह काम
उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही रोड अलबेलापारा कांकेर, शासकीय विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, शासकीय जिला शिक्षा संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र डाईट कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, शासकीय कन्या छात्रावास हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा कांकेर, शासकीय हाई स्कूल शीतलापारा, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ईच्छापुर, कृषि कॉलेज एवं रिसर्च स्टेशन सिंगारभाट कांकेर, शासकीय हाई स्कूल बरदेभाठा, जुपिटर पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आतुरगांव, जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर, शासकीय हाई स्कूल माकड़ी, शासकीय आईटीआई माकड़ी, शासकीय हाई स्कूल डुमाली, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पटौद, शासकीय हाई स्कूल दसपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कन्हारपुरी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोकपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरडोंगरी और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धनेलीकन्हार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोदागांव, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पोटगांव, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नाथियानवागांव, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बागोडार, शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल लखनपुरी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तारसगांव, शासकीय शहीद गैंदसिंह कॉलेज चारामा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चारामा, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल चारामा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पंडरीपानी (चारामा), शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हाराडुला, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हल्बा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गिरहोला, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आंवरी, शासकीय नवीन कॉलेज सरोना, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सरोना, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सरोना, शासकीय महर्षि वाल्मिकी पीजी कॉलेज भानुप्रतापपुर, सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल भानुप्रतापपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भानुप्रतापपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सम्बलपुर, सरस्वती शिशु मंदिर भानुप्रतापपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भानबेड़ा, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल नरहरपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चवांड़, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरादाह, ठाकुर भावसिंह कॉलेज नरहरपुर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल नरहरपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अमोड़ा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लारगांव मरकाटोला, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बुदेली, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल शाहवाड़ा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अरौद, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोटेला और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जेपरा को परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे