छत्तीसगढ़

शासकीय पी.डी. महाविद्यालय रायगढ़ में एनएसयूआई द्वारा प्री होली मिलन समारोह यारो की होली नमक थीम पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया।

IMG 20241115 131027

पी.डी. महाविद्यालय रायगढ़ में एनएसयूआई द्वारा बड़े धूम धाम से प्री होली मिलन समारोह आयोजित किया था जहा यारो की होली नमक थीम पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए थे।

सभी छात्र छात्राओं द्वारा हर साल की भांति इस साल भी होली को खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और एनएसयूआई हमेशा यह प्रयास करेंगे कि हर होली के जैसे आने वाले हर सालो में होली खूब हर्षोल्लास के साथ में हम मनाया जायेगा।

Taxiwala Ads
Advertisement

WhatsApp Image 2023 03 07 at 11.10.45

एनएसयूआई द्वारा सभी छात्र छात्राओं लिए डी.जे. की व्यवस्था रंग गुलाल की व्यवस्था पानी की व्यवस्था आदि जैसे व्यवस्थाओं रखा जिसमे एनएसयूआई के एनएसयूआई जिला सचिव गौरव साव,एनएसयूआई जिला सचिव आदेश कश्यप, पी. डी. कॉलेज अध्यक्ष शेख उबैद, रजाउल हसन,

WhatsApp Image 2023 03 07 at 11.10.46 1

अमित बाला, सिबतैन रजा, मोंटी बरेट, आदित्य गोरे, अरशद रजा, नासिर, मिथिलेश साहू,कैफ खान, शुभम सोनी, भूपेंद्र मंहत, घनश्याम साहू, गोपाल,कैलाश, केतन, सूरज, चिंटू,अखिल,युगल, बंटी, ऋतिक,दुर्गेश, आलिश, सुमिरन, धनंजय,अंशु,अरबाज, राघव कान्हा आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button