सराफा बाजारबिजनेस

Gold-Silver Latest Price : सोने के दाम धड़ाम, चांदी की भी कीमतें हुई सस्ती, फटाफट कर लें खरीदारी

 

नई दिल्ली। Gold-Silver Latest Price : भारतीय सर्राफा बाजार में आज बड़े बदलाव दर्ज किया गया है। सोने और चांदी दोनों के ही कीमतें सस्ती हो गई है। ऐसे में अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने जा रहे है तो आपको लेटेस्ट रेट्स जरूर जान लेना चाहिए।

अक्सर हम घर के किसी विशेष मौकों पर ही कीमती धातुओं की खरीदारी करते है। लेकिन कई बार बाजार में बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान उठाना पड़ता है। जिस वजह से इस रिपोर्ट में आपको अलग-अलग शुद्धता के अनुसार कीमतों की डिटेल्स बताने जा रहे है। जिससे आपको खरीदारी में किसी प्रकार का दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। (What Is Silver Price?)

सोने और चांदी की लेटेस्ट कीमत बताने वाली वेबसाइट आईबीजेए डॉट कॉम पर सोमवार से शुक्रवार तक जानकारी सुबह और शाम को अपडेट की जाती है। आज सोना प्रति 10 ग्राम 1000 रुपए करीब सस्ता हुआ है। वहीं चांदी में प्रति किलों 2000 रुपए की गिरावट आई है।

Chhattisgarh Prime Time

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने के दाम 70,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 70,621 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना के भाव 64,949 रुपये पर पहुंच गया है।

साथ ही 750 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत घटकर 53,179 पर आ गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 41,479 रुपये हो गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 88,543 रुपये हो गई है।

Related Articles

Back to top button