बड़ी ख़बरछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में लोमड़ी का आतंक, 6 घायल, दहशत का माहौल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लोमड़ी के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पाली ब्लॉक के बतरा और पोड़ी गांवों का है, जहां एक लोमड़ी ने छह लोगों पर हमला कर दिया। घायलों में चार बच्चे, एक महिला और एक बुजुर्ग शामिल हैं। सभी घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें – Raipur Crime : दिवाली की खुशियां मातम में बदली, त्यौहार की रात नाबालिग की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थीं, तभी लोमड़ी ने उन पर हमला कर दिया। वहीं, नगराहीपारा के 11 वर्षीय योगेश कुमार राज, 11 वर्षीय अंश वीर मरावी और 75 वर्षीय लाला राम मरावी भी लोमड़ी के निशाने बने। इसी तरह, सोनसरी निवासी 13 वर्षीय राजेंद्र कुमार टेकाम और 11 वर्षीय रितु कुमारी भी गांव से लगे नदी किनारे लोमड़ी के हमले का शिकार हुए।

लोमड़ी के लगातार हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। उनका आरोप है कि विभाग उत्पाती लोमड़ी को पकड़ने में नाकाम रहा है। बतरा सरपंच रामायण देवी खुसरो ने इस घटना की सूचना पाली वन रेंज अधिकारी संजय लाकड़ा को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को सचेत किया। लोगों को जंगल में जाने से मना किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button