छत्तीसगढ़

Fire In School : स्कूल में लगी भीषण आग, अंदर रखा फर्नीचर जलकर खाक

 

धमतरी Fire In School : धमतरी शहर के नत्थूजी जगताप नगर निगम स्कूल में सोमवार को आग लग गई। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आगजनी की घटना से भवन में रखे पुराने फर्नीचर जलकर राख हो गए। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

IMG 20241029 WA0008

मिली जानकारी अनुसार, स्कूल परिसर में रहने वाले एक शिक्षक की पत्नी और गार्ड ने देखा कि स्कूल के एक भवन में भीषण आग लगी है और धुंआ निकल रहा है। वहीं आग की लपटे देखते ही देखते तेजी से फैल रही थी। आग की तेज लपटे बाजू में बने खपरैल वाला बिल्डिंग तक नहीं पहुंच सकी जिसके चलते बड़ी घटना होने से रुक गई। अग्निशमन की टीम पे मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है।

कसडोल वासियों के लिए खुशखबरी, यंहा मिल रहा है स्मार्टफोन, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, और मोबाइल रिपेयरिंग में जबरदस्त ऑफर
WhatsApp Image 2024 10 29 at 3.29.28 PM

Related Articles

Back to top button