छत्तीसगढ़
Fire In School : स्कूल में लगी भीषण आग, अंदर रखा फर्नीचर जलकर खाक
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
धमतरी Fire In School : धमतरी शहर के नत्थूजी जगताप नगर निगम स्कूल में सोमवार को आग लग गई। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आगजनी की घटना से भवन में रखे पुराने फर्नीचर जलकर राख हो गए। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार, स्कूल परिसर में रहने वाले एक शिक्षक की पत्नी और गार्ड ने देखा कि स्कूल के एक भवन में भीषण आग लगी है और धुंआ निकल रहा है। वहीं आग की लपटे देखते ही देखते तेजी से फैल रही थी। आग की तेज लपटे बाजू में बने खपरैल वाला बिल्डिंग तक नहीं पहुंच सकी जिसके चलते बड़ी घटना होने से रुक गई। अग्निशमन की टीम पे मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है।