सजा: विधायक में सबसे गरीब बने है ईश्वर साहू जिनके ऊपर होगा फिल्म बनेगा वहीं फिल्म दंगल द बीरनपुर फाइल्स के नाम से होगा जो बीरनपुर की घटना को दर्शाया जाएगा जिनके निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी और स्टारकास् पवन गांधी है । हेमलाल चतुर्वेदी जो की साजा क्षेत्र से आते है और ईश्वर साहू से रूबरू होकर फिल्म शुरवात की अनुमति एवम आशीर्वाद प्राप्त किया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बता दें कि वही फिल्म की शूटिंग जनवरी से प्रारंभ हो जायेगा जिसके टाइटल गाने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण जी से गवाया जायेगा फिल्म साजा क्षेत्र में और पूरे छत्तीसगढ़ में होगा। साथ ही साजा क्षेत्र के कलाकारों के साथ ऑडिशन के माध्यम से चयन किया जाएगा छत्तीसगढ की यह पहली फिल्म होगी जो किसी घटना पर आधारित होगा।