Farmer Protest – आज काला दिवस , 26 को राजमार्गों पर निकालेंगे टैक्ट्रर मार्च, 14 मार्च को दिल्ली में होगा महापंचायत
Farmer Protest | संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब हरियाणा सीमा पर एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत को लेकर गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. साथ ही अगले सप्ताह ट्रेक्टर मार्च निकालने की घोषणा की. एसकेएस ने भी यह घोषणा की कि किसान की मौत को लेकर शुक्रवार यानी आज काला दिवस मनाया जाएगा. एसकेएस ने 2020-21 में केंद्र सरकार के तीन किसान कानून के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था. उस कानून को बाद में निरस्त कर दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि किसान 26 फरवरी को राजमार्गों पर टैक्ट्रर मार्च निकालेंगे और 14 मार्च को दिल्ली महापंचायत करेंगे.
चार दौर की बातचीत बेनतीजा
किसानों का आंदोलन पिछले 2 हफ्ते से जारी है. किसान एमएसपी पर लीगल गारंटी तो मांग ही रहे है. साथ ही उनके और भी कई मागें हैं. अब तक किसान नेताओं और सरकार के बीच 4 बैठकें हो चुकी है. जिसका परिणाम बेनतीजा रहा. 18 फरवरी को चौथे दौर की बातचीत हुई. इसमें सरकार ने नया प्रस्ताव रखा था. लेकिन किसानों ने इसे खारिज कर दिया था.