Durg Crime : मोबाइल की किस्त को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, तीन युवको पर चाकू, गुप्ती, कैची से प्राण घातक हमला, तीन गिरफ्तार
Durg Crime : दुर्ग। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास स्थित शहीद वीर नारायण सिंह नगर में मोबाइल की किस्त चुकाने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें –CG ASI Suspend : आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भुनेश्वर सेन उम्र 55 साल निवासी शीतला मंदिर के पास शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.10.2024 को रात्रि करीबन 12.15 बजे घर के बाहर लडाई झगडा का आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि प्रार्थी का बडा बेटा सतीश सेन, सूर्या सेन और सबसे छोटा बेटा पवन सेन से धीरज सेन और उसके दोनो लडके लव सेन और कुश सेन मोबाईल की किश्त पटाने की बात को लेकर घर के सामने वाद विवाद कर रहे थे।
प्रार्थी का छोटा बेटा पवन सेन कुश सेन के सेलून में काम करता था काम करते समय पवन मोबाईल फोन किस्त में लिया था। वर्तमान में प्रार्थी का बेटा पवन कुश के पास काम करना बंद कर दिया है उसी मोबाईल का किस्त एक साथ जमा करने के लिए कुश सेन धमकी दे रहा था जिसे प्रार्थी समझाने लगा तो बात सुनते ही धीरज एवं उसके लडके लव कुश एक राय होकर स्कुटी में रखे धारदार चाकू जैसे कैची को निकाल कर लव एवं धीरज सेन के द्वारा चाकू एवं कैची से जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला किये जिससे सतीश सेन के दाहिने साईड के मस्तक, बांये गाल एवं बांये हाथ के अंगूठा के पास, कुश के द्वारा प्रार्थी के मंझला बेटा सूर्या को गुप्ती जैसे चाकु से व बडे बेटे सूर्या को बांये पेट के नाभी के पास दाहिने सीने के पास दाहिने हाथ के अंगूठा के पास चोट लगा है।