बड़ी ख़बरदेश-दुनिया
Donald Trump : डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ी जीत हासिल की, कमला हैरिस की करारी हार
Donald Trump : वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ी जीत हासिल की है और एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में वापसी की है। उनकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस, जो इस बार की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं, को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। ट्रम्प ने कुछ महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट्स में निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की, जिससे व्हाइट हाउस की कुर्सी एक बार फिर उनके नाम हो गई।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ये भी पढ़ें – Health Tips : सर्दीयों में शहद का सेवन क्यों है फायदेमंद? जानिए इसके अद्भुत गुण
Advertisement
हालांकि अभी कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है परन्तु फॉक्स न्यूज़ के अनुसार ट्रम्प ने 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के साथ बहुमत हासिल कर लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 से अधिक वोट की जरूरत होती है।