खास खबरछत्तीसगढ़

ड्राइवरों की हड़ताल से जिलेवासियों को नहीं होगी परेशानी – कलेक्टर हरिस

सुकमा,राज्य सहित जिले में ट्रकचालकों की हड़ताल को देखते हुए कलेक्टर हरिस. एस ने बैठक लेकर आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी गैस जैसे आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति  सुनिश्चित की गई है जिससे आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिले में पेट्रोल-डीजल एक सप्ताह के लिए पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था है। इसके साथ ही अंतर्राज्यीय जिला और सीमावर्ती जिले से आने वाले आवश्यक वस्तु पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सतत परिवहन एवं आपूर्ति हेतु सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जिले में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति उत्पन्न होने पर एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, दूरभाष क्रमांक +91-75874-81841, एसडीएम कोंटा श्री श्रीकांत कोर्राम, दूरभाष क्रमांक +91-74407-13026 और एसडीएम छिंदगढ़ श्री प्रताप विजय खेस्स दूरभाष क्रमांक +91-87708-30866 से संपर्क कर सकते है।

IMG 20241029 WA0008

कसडोल वासियों के लिए खुशखबरी, यंहा मिल रहा है स्मार्टफोन, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, और मोबाइल रिपेयरिंग में जबरदस्त ऑफर
WhatsApp Image 2024 10 29 at 3.29.28 PM

Related Articles

Back to top button