करवा चौथ पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली
करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं। इस व्रत में सजने-संवरने के अलावा पूजा का भी खास नियम है। इसलिए करवा चौथ की पूजा में पूरी थाली सजाई जाती है। जिसमे पूजा के सामान के साथ ही दो करवा, छलनी वगैरह रखना होता है। वैसे तो मार्केट में सजे हुए एक से बढ़कर एक थालियां मिल जाएंगी। लेकिन खुद से सजावट करने और उसमे पूजा करने का अलग ही मजा होता है। खासतौर पर जब दूसरी महिलाएं आपकी सजी थाली देखकर क्रिएटिविटी की तारीफ करें। तो अगर इस करवा चौथ आप हर किसी का ध्यान खींचना चाहती हैं तो अपनी पूजा की थाली, करवा और छलनी को इन यूनिक आइडिया के साथ सजा सकती हैं।
पुरानी चुनरी आएगी काम
अगर आपके पास कोई पुरानी जरी वाली चुनरी हो तो इसे काटकर थाली को सजाया जा सकता है। बॉर्डर निकालकर पूजा की थाली के किनारे, करवा और छलनी को इससे सजाएं। ये काफी खूबसूरत लगेगा।
आर्टिफिशियल फूल
थाली को सजाने के लिए आर्टीफिशियल फूल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे थाली के किनारों पर चिपकाएं। साथ ही थाली के बीच में भी एक कलर या रंग-बिरंगे कलर के फूल चिपकाएं। साथ में करवा और छलनी पर फूल लगाना ना भूलें।
पूरी थाली का रखें एक पैटर्न
थाली, दीपक, छलनी, करवा हर चीज को एक ही थीम पर सजाएं। इससे आपकी पूजा की थाली खूबसूरत लगेगी।
मोतियों का करें इस्तेमाल
वैसे तो मोतियों से सजाना थोड़ा ज्यादा टाइम वाला काम है। लेकिन आप मोतियों को एक धागे में पिरोकर चिपकाएं। इससे कम समय में आप थाली को सुंदर तरीके से सजा पाएंगी।
वेलवेट का कागज और गोटा
थाली को सजाने के लिए वेलवेट का कागज और गोटा किनारी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये भी थाली को यूनिक बनाएगा।
मिरर चिपकाएं
थाली को किसी एक रंग के कपड़े से चिपकाकर सेट करें। फिर इस पर मिरर चिपकाते हुए स्वास्तिक या ऊं लिखें। ये काफी खूबसूरत लगेगा।
लिखें पति का नाम
आप चाहें तो सजावट के वक्त गोटा या मोतियों से पति का नाम थाली पर लिख सकती हैं। ये भी यूनिक आइडिया है।
दीए सजाने का आइडिया
दिया जलाने के लिए छोटी-छोटी कटोरी को सजाकर साथ में रखें। अगर छोटी कटोरियां नहीं तो आटा गूंथकर उसकी छोटी-छोटी कटोरियां सुखा लें। इन्हें कलर करके सजाएं। ये पूजा के लिए बिल्कुल शुद्ध और खूबसूरत तरीके से तैयार होंगी।