खेत में मिला युवक का शव, शरीर के इन हिस्सों में चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
Surajpur. ।Surajpur.जिले के नमदगिरी से एक खबर सामने आ रही है जहां एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। बता दे की उसके शरीर पर चोट के और गले में रस्सी के निशान मिले हैं। जिसके बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।experts has also been called to the spot
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के ग्राम पंचायत नमदगिरी स्थित खेत में सुबह लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। मृतक की शिनाख्त नमदगिरी निवासी सुनील देवांगन (30) के रूप में की गई। युवक के नाक से खून निकला हुआ है और गले में रस्सी के निशान भी दिख रहे हैं।visible around his neck.
परिजनों की सूचना पर सूरजपुर टीआई विमलेश दुबे की टीम मौके पर युवक के कपड़े भी अस्त व्यस्त हैं। मारपीट एवं संघर्ष के निशान भी मिले हैं। घटना की सूचना पर अंबिकापुर से एफएसएल की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।will be revealed in the PM report.