Dangerous Cobra : बारिश का मौसम आते ही सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव सक्रिय हो जाते हैं। जहरीले जीव छिपने या खाने की तलाश में घरों में घुस जाते है और इनके छिपने की संभावना बढ़ जाती है। जो की किसी खतरे की घंटी हो सकती है।
इसी खतरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक जूती के अंदर छिपे कोबरे को दिखाया गया है। वीडियो में एक लड़की जूते पहनने जा रही है, तभी उसे जूते में कुछ हलचल महसूस होती है। वो जूते को उठाकर देखती है, तो उसके अंदर एक कोबरा छिपा हुआ नजर आता है। लड़की डरकर चीखने लगती है और घरवालों को बुलाती है। परिवार तुरंत स्नेक कैचर को बुलाता है, जो जूते से सांप को बाहर निकालता है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कोबरा जूती के भीतर छिपा हुआ था. जरा सोचिए, अगर लड़की ने बिना देखे उसे पहन लिया होता, तो सर्पदंश से उसकी जान भी जा सकती थी. इसलिए, बारिश के मौसम में हमेशा जूते और कपड़ों की जांच करके ही पहनें, ताकि किसी भी अनचाहे जीव से बचा जा सके।
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @MindhackD हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने लोगों को अलर्ट करते हुए कैप्शन दिया है, बारिश में सतर्क रहें सैंडिल या जूते में सीधे पैर डालने से बचें. उसे पहले जांच लें, उसके बाद ही पैर डालें. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक ने लिखा है, एक के तो हेलमेट में छिपकर बैठा हुआ था. वहीं, दूसरे का कहना है, बारिश में अलर्ट रहें भाइयों.
देखे वीडियो –
सावधान रहें –
बरसात के इस मौसम में जूता, सेंडिल में सीधे पैर ना डालें उन्हें कम से कम दो बार पलटा कर हल्के से जमीन पर पटकें और जांच परख लें उसके बाद ही पहनने के लिए पैर डालें।
स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सचेत करें। pic.twitter.com/qUZa4o2bVb— Mindhack.diva (@MindhackD) July 3, 2024