क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़
निर्दयी पिता ने मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, दूसरी गंभीर
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यंहा एक बेरहम पिता ने अपनी ही दो मासूम बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर दी है. इस घटना में एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh Crime : मामूली विवाद में अधेड़ व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मिली जानकारी के अनुसार, मिशन फाटक के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 8 वर्षीय बेटी अलीषा परवीन और दूसरी बेटी अलिना परवीन पर लात-घूसे, डंडे और बेल्ट से बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में अलीषा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अलिना को तुरंत बीडीएम अस्पताल चांपा ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
आरोपी पिता ने खुद ही दोनों बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।