Crime’ News: DSP की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज के द्वारा…हत्यारे की तलाश जारी
पंजाब / पंजाब के जालंधर से एक खबर सामने आ रही है जहां संगरूर में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वही डीएसपी दलबीर सिंह का शव जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर के पास सड़क पर मिला है। बताया जा रहा है कि डीएसपी दलबीर की जालंधर के एक गांव में कुछ लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी। तब डीएसपी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर भी किया था। फिर अगले दिन गांवों वालों के साथ उनकी सुलह भी हो गई थी।
बता दें कि डीएसपी दलबीर सिंह संगरूर में तैनात थे। शुरूआती जांच में पुलिस इसे हादसा मान रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन में गोली लगी होने की पुष्टि हुई। वहीं जाच के दौरान पता चला कि डीएसपी दलबीर सिंह की सर्विस रिवाल्वर भी मिसिंग थी। डीएसपी दलबीर सिंह की मौत को लेकर उनके दोस्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को नए साल की पार्टी के बाद उन्होंने डीएसपी दलबीर सिंह को बस स्टैंड के पीछे छोड़ा था। इस दौरान उनके साथ कोई गार्ड भी नहीं था। डीएसपी के दोस्तों के बाद के बाद पुलिस बस स्टैंड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।