मिशन क्लीन सिटी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सीपीआई ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने आज अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी को मिशन क्लीन सिटी नगर पालिका निगम कोरबा में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें-CG Suicide News : मामी ने मोबाइल छीना, भांजी ने कर लिया सुसाइड, 10 की छात्रा ने की आत्महत्या
सीपीआई के जिला सचिव द्वारा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मिशन क्लीन सिटी नगर पालिका निगम कोरबा में सेवा दे रहे कर्मचारियों को ( साफ सफाई करने वाले कर्मचारी) को वेतन, सेफ्टी सामान यूनिफॉर्म समय से नहीं दिया जा रहा है मई 2024 का वेतन 4 जुलाई 2024 को किया गया है जबकि जून 2024 का वेतन आज दिनांक तक नहीं हुआ है जिसके कारण कर्मचारीयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह बताना लाजिमी होगा कि इस समय स्कूल खुल गया है और सभी के घर में बच्चों का एडमिशन, कॉपी, किताब एवं किसान परिवार से आने वाले के घर में खाद बीज हेतु पैसे की अत्यंत जरूरत पड़ती है।
इन कर्मचारियों से पुरे महीने, तीसों दिन काम लिया जाता है कोई भी साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है और किसी प्रकार की छुट्टी पर वेतन में कटौती किया जाता है इन कर्मचारियों को पूरे महीने का वेतन 7200 दिया जाता है न्यूनतम वेतन से भी कम है किसी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा प्रदान नहीं किया जाता है शासन प्रशासन की बेरुखी चिंतनीय है इतने कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों का वेतन, सेफ्टी सामान, यूनिफॉर्म समय से न मिलने इससे स्पष्ट है कि शान द्वारा उनके प्रति अमानवी रवैया अपनाया जा रहा है। न्यूनतम वेतन से कम पर नियुक्त कर महिला पुरुषों को बंधुआ मजदूर बनाने का गैर संवैधानिक कृत्य किया जा रहा है। मिशन क्लिनिक सिटी नगर पालिका कोरबा में सेवा के रहे कर्मचारियों को
1) वेतन समय से देना सुनिश्चित किया जाए।
2) सेफ्टी सामान एवं यूनिफॉर्म समय वितरण किया जाए।
3)वेतन पर्ची) हाजिरी कार्ड देना सुनिश्चित किया जाए।
4) खराब हुए हाथ रिक्शा को रिपेयर करना सुनिश्चित किया जाए।
5) मिशन क्लिनिक सिटी नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा दिया जाए।
ज्ञापन देते समय जिला सचिव पवन कुमार वर्मा भदरापारा ब्रांच सचिव कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान, जिला परिषद सदस्य कामरेड सुनील सिंह, वरिष्ठ साथी कामरेड राम मूर्ति दुबे, दीपक कश्यप, कृष्णा उपस्थित थे।