नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कुछ ही महिनों में चुनाव होने वाले हैं. जिसके मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियाँ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ गई है. इसी कडी में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. स्क्रीनिंग कमेटी को पांच क्लस्टर में बांटा गया है. हर कलक्टर में एक अध्यक्ष के साथ दो लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. कलस्टर वन में तेलंगना,कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, पांडूचेरी को रखा गया है. इसके अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता वह बायतू विधायक हरीश चौधरी को बनाया गया है. इसके साथ विश्वजीत कदम और जिग्नेश मेवानी को सदस्य बनाया गया है.
कलस्टर 2 में आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, अंडमान निकोबार द्वीप है. इसके अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री हुआ सदस्य सूर हेगड़े और सफी परम्बिल मेंबर है. कलस्ट 3 में गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव दादर और नगर हवेली है इसके अध्यक्ष रजनी पाटिल व सदस्य कृष्णा अल्लावुरू और परगट सिंह हैं.
कलस्टर 4 में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,हरियाणा,हिमाचल,पंजाब, चंडीगढ़,जम्मू कश्मीर और लद्दाख है. इस कलेक्टर के अध्यक्ष चरण दास को बनाया गया है. इन राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नीरज डांगी और यशेमती ठाकुर है. इस तरह अंतिम कलेक्टर 5 में बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल असम अरुणाचलप्रदेश, मणिपुर, मिजोरम ,मेघालय ,नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम को रखा गया है. इसके अध्यक्ष राणा केपी सिंह है और उनके सदस्य जयवर्धन सिंह और इवान डिसूजा बनाए गए हैं.