Chhattisgarh Forest Guard Recruitment : छत्तीसगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करे आवेदन, जाने पूरा डिटेल
यह भी पढ़ें – CG Food Inspector Suspended : खाद्य निरीक्षक निलंबित
फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी
छत्तीसगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी मैट्रिक्स लेवल 4 (5200-20200 ग्रेड पे 1900) के अनुसार मिलेगी. हालांकि तीन साल तक प्रोबेशन पर रखा जाएगा. इस दौरान मूल वेतन 19500/- का 70 फीसदी, दूसरे साल 80 फीसदी और तीसरे साल 90 फीसदी और साथ में भत्ते भी मिलेंगे.
फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए शारीरिक मापदंड
-पुरुषों की ऊंचाई एसटी कैटेगरी के पुरुष के लिए 152 सेमी और व अन्य के लिए 163 सेमी. एसटी कैटेगरी की महिलाओं की ऊंचाई 145 सेमी और अन्य कैटेगरी के लिए 150 सेमी.
सभी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी होना चाहिए. इसका फुलाव 5 सेमी होना चाहिए.
फिजिकल टेस्ट के लिए मापदंड
शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट 100 नंबर का होगा. इसकी मार्किंग स्कीम इस प्रकार है-
200 मीटर दौड़ – 25 अंक
800 मीटर दौड़- 25 अंक
लंबी कूद- 25 अंक
गोला फेंक- 25 अंक
दौड़ने का समय
पुरुषों को 24.50 सेकेंड में और महिलाओं को 28.50 सेकेंड में 200 मीटर दौड़ना होगा. जबकि 800 मीटर दौड़ पुरुषों को 2 मिनट 10 सेकेंड और महिलाओं को 3 मिनट में पूरी करनी होगी. तभी 25 अंक मिलेंगे.
पैदल चाल
100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. इसमें नाम आने पर पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किमी और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी पैदल चलना होगा. Chhattisgarh Forest Guard Recruitment