छत्तीसगढ़रोजगार समाचार

Chhattisgarh Forest Guard Recruitment : छत्तीसगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करे आवेदन, जाने पूरा डिटेल 

Chhattisgarh Forest Guard Recruitment : छत्तीसगढ़ वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई  है. पिछले साल फॉरेस्ट गार्ड के 1484 रिक्त पदों पर भर्ती निकली थी. आवेदन होने के बाद भी यह भर्ती पूरी नहीं हो सकी. अब वन विभाग ने उम्मीदवारों को फिर से ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका दिया है. जिन्होंने पहले आवेन किया है, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन https://forest.cg.gov.in/ पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2024 है.

IMG 20241029 WA0008
फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए योग्यता
 फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. उम्र की बात करें तो यह 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के रहने वाले एससी, एसटी और ओबीसी-नॉन क्रीमीलेयर को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी. जबकि छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी

छत्तीसगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी मैट्रिक्स लेवल 4 (5200-20200 ग्रेड पे 1900) के अनुसार मिलेगी. हालांकि तीन साल तक प्रोबेशन पर रखा जाएगा. इस दौरान मूल वेतन 19500/- का 70 फीसदी, दूसरे साल 80 फीसदी और तीसरे साल 90 फीसदी और साथ में भत्ते भी मिलेंगे.

फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए शारीरिक मापदंड

-पुरुषों की ऊंचाई एसटी कैटेगरी के पुरुष के लिए 152 सेमी और व अन्य के लिए 163 सेमी. एसटी कैटेगरी की महिलाओं की ऊंचाई 145 सेमी और अन्य कैटेगरी के लिए 150 सेमी.
सभी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी होना चाहिए. इसका फुलाव 5 सेमी होना चाहिए.

Advertisement

फिजिकल टेस्ट के लिए मापदंड

शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट 100 नंबर का होगा. इसकी मार्किंग स्कीम इस प्रकार है-

200 मीटर दौड़ – 25 अंक
800 मीटर दौड़- 25 अंक
लंबी कूद- 25 अंक
गोला फेंक- 25 अंक

दौड़ने का समय

पुरुषों को 24.50 सेकेंड में और महिलाओं को 28.50 सेकेंड में 200 मीटर दौड़ना होगा. जबकि 800 मीटर दौड़ पुरुषों को 2 मिनट 10 सेकेंड और महिलाओं को 3 मिनट में पूरी करनी होगी. तभी 25 अंक मिलेंगे.

पैदल चाल

100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. इसमें नाम आने पर पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किमी और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी पैदल चलना होगा. Chhattisgarh Forest Guard Recruitment

कसडोल वासियों के लिए खुशखबरी, यंहा मिल रहा है स्मार्टफोन, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, और मोबाइल रिपेयरिंग में जबरदस्त ऑफर
WhatsApp Image 2024 10 29 at 3.29.28 PM

Related Articles

Back to top button