Chhattisgarh Crime : शादी से दो दिन पहले दूल्हे ने की दुल्हन की हत्या
Chhattisgarh Crime : तेजस्वनी की शादी के साथ ही उसकी बहन और भाई की भी शादी होनी थी
पुलिस के मुताबिक, ग्राम मेडेसरा निवासी 19 वर्षीय तेजस्वनी जोशी की शादी 12 जुलाई को ग्राम बीरेभाठ निवासी 23 वर्षीय हुमन जोशी से होनी थी।
9 जुलाई की रात, हुमन ने तेजस्वनी को तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हुमन ने तेजस्वनी को धक्का दे दिया, जिससे वह तालाब में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
शुरुआत में, तेजस्वनी की मौत को हादसा समझा गया था, क्योंकि वह एक अच्छी तैराक थी। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर चोट के निशान मिले, जिसके बाद पुलिस को हत्या का शक हुआ।
पुलिस ने जांच शुरू की और मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और टावर लोकेशन खंगाली। जांच में पता चला कि घटना की रात हुमन का मोबाइल भी तालाब के पास ही था।
इसके बाद, पुलिस ने हुमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह शादी से खुश नहीं था और इसी बात को लेकर उसका तेजस्वनी से विवाद हुआ था। तेजस्वनी की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता राजेश जोशी ने तीनों बच्चों की शादी एक साथ करने की योजना बनाई थी। तेजस्वनी की शादी के साथ ही उसकी बहन और भाई की भी शादी होनी थी। लेकिन, तेजस्वनी की हत्या के बाद उसके भाई और बहन की शादी की रस्में रोक दी गईं।